Friday, 8 September 2017

Project GYAN Poem


आअो हाथ से हाथ मिलाये
समाज को शिक्षत बनाये

रोटी क‍पडा और मक‍ान
देगा आपको कोइ इनसान

शिक्षा से हे नयी पहचान
जो बना दे आपको महान इंसान

सब कुछ बदल रहा है आज
सब कुछ सिखा रहे हैं आज

अब खड़ी हूँ मैं अपने GYAN के साथ
देन आपको एक अलग अंदाज

मन की शक्ति होगी तेज
बच्चे बनेंगे सबके श्रेष्ठ

अब बड़े भी सब कुछ सीख सकेंगे
अपने विचार बदल सकेंगे

विध्यार्थी है कल का आधार
जो लगा यहाँ से एक नया आकार

तो आओ चले अब GYAN के साथ

मिलाकर सबके हाथ से हाथ


- Ms. Himali Sarvaiya

0 comments:

Post a Comment